कमलेश रजक/अर्जुनी : ग्राम पंचायत भद्रापाली के आश्रित ग्राम मुढ़ीपार में आम जनता को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मटखनवा तालाब में गहरिकरण का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। वर्तमान समय में कोरोणा महामारी के संक्रमण के मद्देनजर कोरॉना प्रोटोकाल के तहत सामाजिक दूरी का पालन श्रमिको द्वारा किया जा रहा है। सभी श्रमिको द्वारा मास्क लगाकर कार्य किया जा रहा है। महामारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब न हो इसलिए शासन के निर्देशानुसार ग्राम के लोगो को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है। ग्राम के मितानिन कार्यकर्ता द्वारा श्रमिको को बार बार हाथ धुलाई किया जा रहा है एवं सेनेटाइजर से हाथ सफाई कराया जा रहा है। तालाब गहरीकरण के इस कार्य में इस सप्ताह कुल 70 श्रमिक को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थल में ग्राम के सरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा, सचिव भूषण वर्मा, रोजगार सहायक गोपी पटेल, पंच फूलचंद ध्रुव, सुनीता ध्रुव, कोटवार संतोष दास मानिकपुरी, मितानिन कार्यकर्ता भारती रजक, मिलन रजक एवं ग्रामीणजन द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
मुढीपार मे चल रहा मनरेगा के तहत कार्य, लॉकडाउन में मिल रहा काम

