- क्षेत्र में धान की कटाई जोरो पर बच्चे भी जुगाड़ से ट्राली बनाकर माँ बाप का कर रहे है मदद
यामिनी चंद्राकर/छुरा : प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद पड़े है घर मे पड़े पड़े बच्चे बोर हो रहे है गरियाबंद जिले में बड़ी संख्या में किसान रबी फसल के तौर पर धान अपने खेतों में लगाये है जो अब पूरी तरह से पककर तैयार हो चुका है जिसकी कटाई भी जोरो पर है बड़े किसानों के साथ साथ छोटे किसानों ने भी अपने खेत मे रबी फसल धान लगाया था जो अब कट चुका है इस बार ज्यादातर किसान मजदूर नही मिलने के कारण अपने धान को हार्वेस्टर से कटवा रहे है ताकि फिर से मिंजाई का झंझट न रहे छोटे किसान भी अपनी फसल को हार्वेस्टर से कटवा रहे है कम मात्रा में धान होने के कारण छोटे किसान खेत से धान को अपने घर तक ले जाने के लिए सायकल से ढुलाई कर रहे है ऐसे में छोटे किसान के बच्चे भी अपने माँ बाप की मदद कर रहे है बच्चों ने धान ढुलाने के लिए गजब का देशी जुगाड़ बनाया है पुराने सायकल के पहियों से बच्चों ने ट्राली बनाया है जिसमे बच्चे धान की बोरिया रखकर हाथ से खिंचते हुए घर तक ले जा कर अपने माँ बाप का हाथ बटा रहे है बच्चों द्वारा खुदसे तैयार इन खिंचते हुए ट्राली को देखकर बच्चों के टैलेंट की दाद दे रहे है।