किरीत ठक्कर/गरियाबंद। जिला गरियाबंद में राज्य शासन आदेश के परिपालन में कोरोना वैक्सीनेशन हेतु 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय, बी पी एल और ए पी एल श्रेणी के आयु समूहों के लिए जिले में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गये है। गरियाबंद में जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन हेतु केंद्र बनाया गया है जहाँ तत्काल रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । इस हेतु अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित केन्द्रों में हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा, जबकि एपीएल श्रेणी के निर्धारित केन्द्र में निर्धारित आई.डी.,आाधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद भूपेंद्र साहू द्वारा इस हेतु राजस्व , पुलिस तथा नगर पालिका की टीम बनाकर वैक्सीनशन पर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।एसडीएम की टीम द्वारा जिला अस्पताल जाकर वैक्सीनेशन की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, साथ ही उपस्थित लोगों से कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाने, मास्क पहनने की अपील की गई।
गरियाबंद में 18 से 44 आयुवर्ग के वेक्सिनेशन के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन
