तापस सन्याल/ भिलाई : यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को मात्र 37 मिनट में बी एम शाह हास्पिटल राम नगर से एयरपोर्ट रायपुर पहुंचाया गया। बी एम शाह हास्पिटल राम नगर, भिलाई में ईलाज के लिये एडमिट श्री क्षितिज सिंघई के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर डॉ. के द्वारा बाहर ले जाने की सलाह दिये जाने पर परिवार द्वारा दुर्ग पुलिस से सहयोग मांगने पर श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश में एवं गुरजीत सिंग उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं रायपुर पुलिस की सहायता से मात्र 37 मिनट में एम्बुलेंस को बी एम शाह हास्पिटल भिलाई से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को मात्र 37 मिनट में बी एम शाह हास्पिटल राम नगर से एयरपोर्ट रायपुर पहुंचाया
