प्रांतीय वॉच

कोविड डयूटी में लगे सभी शिक्षको को पहले लगे वेक्सीन

Share this

महेन्द सिंह/श्यामनगर/सुरसाबाँधा/पांडुका : टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 45 वर्ष से कम उम्र के शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु निर्देश जारी करने की मांग की है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान,उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढय, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,सहसचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू,जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन ने मांग करते हुए कहा है कि कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु शिक्षकों की ड्यूटी अस्पताल, शमशान घाट,वैक्सीनेशन सेम्पल लेने में,रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड , चेक पोस्ट , कांट्रेक्ट ट्रेसिंग , कोविड सेंटर , कोरेंटाईन सेंटर , टेस्टिंग आदि में लगाया गया है।बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षक व कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डालकर अपने दायित्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है। विषम परिस्थिति में जब जब आवश्यकता पड़ती है शिक्षकीय दायित्व के अलावा अन्य विभाग के कार्यो को सहर्ष ही स्वीकार करके पूरे मनोयोग व कर्तव्य भाव से कुशल निर्वहन करते आ रहे है अतः स्वास्थ्य विभाग की तरह 45 वर्ष से कम उम्र के सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया जावे।एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने मांग किया है कि कोविड डयूटी में लगे 45 वर्ष से कम आयु के शिक्षको को वैक्सीन लगाने के बाद ही कोरोना डयूटी में दायित्व दिया जावे, ज्ञात हो 372 से भी अधिक शिक्षको की कोरोना संक्रमित होकर मृत्यु हो गई है।दुर्भाग्य की बात है कि शासन स्तर पर अब तक कोई पहल नही किया गया है।आश्चर्यजनक विषय है कि कोरोना की ट्रेसिंग के लिए जिन शिक्षको की ड्यूटी लगती है, उनके लिए वैक्सीन या टीकाकरण का कोई प्रामाणिक नियम नही है, अतः आवश्यक रूप से आयु बन्धन समाप्त कर टीकाकरण के बाद ही शिक्षको को कोरोना डयूटी में आबद्ध किया जावे।वही सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगाने हेतु मांग करने वालो में आई टी सेल गिरीश शर्मा,प्रांतीय महिला पदाधिकारी गीता शरणागत, लता ध्रुव,जिला संयोजक भुवन यदु,अवनीश पात्र, घनश्याम दिवाकर,छन्नू सिन्हा, नितिन बखारिया, दिनेश्वर साहू,बिरेन्द्र पवार,नंदकुमार रामटेके,रवि अग्रवार, लोकेश्वर सोनवानी, जितेंद्र सोनवानी,ब्लाक संयोजक परमेश्वर निर्मलकर,हुलस साहू,संतोष साहू,गोविंद पटेल,लतीफ खान,टिकेन्द्र यदु,किरण साहू,रामचरण दीवान,कमलेश बघेल,छगन दीवान,खोमन सिन्हा, प्रह्लाद मेश्राम,सुरेश केला,शोभित वर्मा,मुकुंद कुटारे,डगेश्वर ध्रुव,भगवंत कुटारे,डीहू रावत,मिथुन मरकाम सहित जिले के शिक्षक शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *