प्रांतीय वॉच

छूट प्राप्त दुकानों में भीड़ न लगे निगम की मोबाइल टीम लगातार कर रही है माॅनिटरिंग

Share this
  • नियमों की अवहेलना करने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ ही दी जा रही है चेतावनी

तापस सन्याल/भिलाई : लाॅकडाउन में आंशिक छूट दिए जाने के बाद दुकानों पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए निगम की मोबाइल टीम भिलाई शहर के क्षेत्र में माॅनिटरिंग कर रही है। निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने मोबाइल टीम का गठन किया गया है! यह टीम गली मोहल्लों में घूम-घूम कर फल सब्जी बेचने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। छुट प्राप्त दुकानदारों को निर्धारित समय तक ही व्यवसाय करने तथा भीड़ न लगाने की समझाईश दी जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि हम सभी लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करे, इसके लिए निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है और दो पालियों में निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण करते हुए लाॅकडाउन के नियमों का पालन करा रही है। गलियों के भीतर भीड़ पाए जाने पर उन्हें घर पर सुरक्षित रहने तथा आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को लेकर अपील भी कर रहे है, और जो लोग लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे है, उनसे अर्थदंड वसूल रहे है। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन का अवहेलना करने वालों पर भिलाई निगम प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है! आज टीम सुबह आकाशगंगा सब्जीमंडी, पाॅवर हाउस फल एवं सब्जी मंडी, मछली मार्केट, मटन मार्केट, जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, गोल मार्केट, ओम शांति ओम चौक, जुनवानी चौक, माॅडल टाउन एवं स्मृति नगर में पुलिस बल के साथ निरीक्षण किए और नियमों की अवहेलना करने वाले 5 लोगों से 850 रूपये अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही किए, इसके साथ ही निगम की टीम ने व्यवसाय करने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने के लिए कहा। ठेले में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों को निर्धारित समय तक व्यवसाय करने तथा भीड़ नहीं लगाने की समझाईश दी जा रही है। टीम को माॅडल टाउन के पास बाजार में भीड़ की शिकायत मिलने पर वहां पहुंची भीड़ लगाकर सब्जी बेचने वालों के तराजू को जप्त किया गया और इनसे जुर्माना वसूलकर दोबारा ऐसा न करने की समझाइश के साथ तराजू को लौटाया गया। इसके अलावा शासन द्वारा गली मोहल्लों के छूट प्राप्त दुकानों पर भीड़ न लगे इसका भी निरीक्षण करते हुए बिना मास्क के लेन देन नहीं करने की समझाइश दे रहे है। लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन के लिए निकली मोबाइल टीम ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से जुर्माना वसूला इसमें अरविंद साव से 100 रूपए, सुभाष से 200 रूपए, संतोष से 200 रूपए, प्रवीण से 200 रूपए, रवि साहू से 150 रूपए सहित 05 लोगों से 850 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *