प्रांतीय वॉच

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं, कहीं भी न लगायें ठेला एवं पसरा

Share this
  • होम क्वारेंटाईन के बाद भी दुर्ग आयुक्त जिला प्रशासन के साथ हैं सक्रिय

तापस सन्याल/दुर्ग : जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा दुर्ग जिला में लाॅकडाउन 5 की घोषणा करने के बाद निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज निगम का स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण टीम ने एसडीएम री विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, डीएवसपी जिेश तिवारी, तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल, शहर थाना प्रभारी के साथ शहर के महाराजा चैक, चण्डी चैक, नया गंजमंडी, सिकोला भाठा, ग्रीन चैक, स्टेशन रोड, गुरुद्वारा रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर दुकानदारों और आम नागरिकोकं को लाॅकडाउन का पालन करने अपील किये। अधिकारियों ने ठेला पसरा वालों को एक ही स्थान पर खड़े नहीं होने की हिदायत दिये। उन्होनें कहा अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं हैं अतः कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लाॅकडाउन का पालन करें, मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंट का पालन करें। सेनेटाइजर का उपयोग करें ।

होम क्वारेंटाईन के बाद भी अपने टीम के सहयोग से दुर्ग में लाॅकडाउन उल्लंधन पर रखें हुये हैं नजर

निगम आयुक्त मंडावी कोरोना पाॅजिटीव हो गये हैं डाक्टरों ने उन्हें होम क्वारेंटाईन में रहने की सलाह दी है। होम क्वारेंनटोईन में रहने के बाद भी आयुक्त श्री मंडावी शहर की स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। उन्होनें आज निगम अधिकारियों को लाॅकडाउन का पालन कराने और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅकडाउन में नियमों का पालन करने आम नागरिकों से अपील किये। उन्होनें कहा कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *