किरित ठक्कर/गरियाबंद। कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में निःशुल्क टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ग्राम पंचायत फुलकर्रा में अन्त्योदय परिवार के सदस्यों सहित कुल 34 लोगों का (प्रथम डोज एवं सेकंड डोज 20 ) टीकाकरण किया गया। अन्त्योदय परिवार के सरजूराम कमार, कांतिबाई कमार, दीपमाला पटेल, छाया पटेल, सुमन पटेल कामेश कुमार सेन, रेमंत कंवर, चेमीन देवांगन, हसीना कंवर, निखिल कुमार, प्रशांत कुमार, रमेशकुमार गुप्ता, राधेलाल, राजेश्वरी सहित कुल 34 लोगों ने मुफ्त टीका लगवाया, विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के पंच कांतिबाई कमार एवं सरजुराम कमार ने स्वयं टीका लगवा कर अपने पारा मोहल्ला के अन्य लोगों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। टीकाकरण का सेकंड डोज लगाने के उपरांत ग्राम पंचायत फुलकर्रा के उपसरपंच कौशिक राम देवांगन, ग्राम समिति अध्यक्ष मिलन कंवर, ग्राम प्रमुख बहुर सिंह दीवान, हरिभाऊ श्रीवास, रामूराम देवांगन, तुलाराम साहू, सुखूराम मंगिया ने कहा कि प्रथम डोज में हल्का बुखार आया था, किंतु टीकाकरण के बाद अब सभी स्वथ्य हैं, और कोरोना टेस्ट में निगेटिव आया, शिविर मे स्वास्थ्य विभाग के पीपरछेड़ी से डा.देवव्रत शर्मा (सहायक चिकित्सा अधिकारी), शिवेन्द देवांगन (आर.एच.ओ.), भीमसिंह मरकाम (आर.एच.ओ.), सरिता ध्रुव आर.एच.ओ. द्वारा टीकाकरण कार्य किया गया, डा शर्मा ने लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें, शासन की मंशा लोगों की जान बचाने की है। प्रथम एवं सेकंड डोज के टीकाकरण लगा लेने से कोरोना जैसे महामारी से लड़ा जा सकता है, गांवो में कई तरह की भ्रामक अफवाहें फैल रही है, कहीं कहीं पर अफवाह के चलते लोग टीकाकरण हेतु उपस्थित नही हो रहे हैं जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है, वे लोग खुद की जान को जोखिम डालकर अन्य लोगों की जान हेतु खतरा पैदा कर रहे हैं। सरकार ने बढ़ते कोरोना से निपटने एवं सबकी सुरक्षा की दृष्टिकोण से 18+ के सभी लोगों का टीकाकरण अनिवार्य किया है, 18+ उम्र के लोगों को प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण शिविर मे सरपंच- असवनबाई कंवर, सचिव- कीर्तन साहू, दयाबती साहू (रोजगार सहायक), उत्तमचंद सिन्हा (करारोपण अधिकारी), किशोर साहू (शिक्षक) सरोज ध्रुव (एम.टी.) सहित सभी मितानीन कार्यकर्ता उपस्थित थे।
18+ हेतु निःशुल्क टीकाकरण शिविर ग्राम पंचायत फुलकर्रा में संपन्न
