- मार्च 2021 से कुल 653 पाॅजिटिव मरीज मिले
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : सुकमा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए की गई मुकम्मल व्यवस्था के फलस्वरूप 01 मार्च 2021 से 04 मई तक की स्थिति में जिले के 305 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में बेहतर उपचार से मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए और वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे है।
मार्च माह से अब तक जिले में कुल 653 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें से 305 लोग कोरोना को मात देकर पूर्ण रुप से स्वस्थ हो चुके है। वहीं 346 मरीजों का उपचार जारी है। जिसमें 246 व्यक्तियों का उपचार जिला कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेन्टर में किया जा रहा है तथा 90 व्यक्ति होम आईसोलेशन में रहकर अपना उपचार करवा रहें हैं। कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गनिर्देशन में आइसोलेशन सेंटर और कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवाई का वितरण, गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन, स्वच्छ पेयजल और साफ सफाई की नियमित व्यवस्था की गई है। जिसके फलस्वरूप आइसोलेशन में रहने वाले तथा कोविड हॉस्पिटल के मरीजो ने कोरोना के विरुद्ध जंग जीत कर स्वस्थ हो रहे हैं।