प्रांतीय वॉच

मास्क के प्रति प्रेरणा देती तस्वीर : जोबी के जंगल में मास्क लगाकर चार फल उठा रही 65 साल की वृद्ध महिला

Share this
विकास अग्रवाल/खरसिया। आरती बाई चौहान जो 65 वर्ष की बुजुर्ग महिला है उसको भी है अपनी चिंता है जंगल मे अकेले होते हुए भी मास्क का उपयोग कर कोरोना महामारी से अपनी सुरक्षा कर रही। आपको बता दे कि नगर व महानगरों के हजारों पढ़े लिखे लोगों द्वारा कोरोना महामारी के दौर में बिना मास्क पहने भीड़ भाड़ वाली जगह में घूमकर अनपढ़ों वाले काम कर हजारों लोगों ने लाखों रुपये जुर्माना भरा वही गांव की अनपढ़ बुजुर्ग महिला ने जंगल मे अकेले होते हुए भी मास्क लगाकर पढ़े लिखे लोगों को प्रेरणा दी।
विदित है कि पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र अन्तर्गत मास्क के प्रति प्रेरणा देती बुजुर्ग महिला की तस्वीर चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत द्वारा पुलिस व्हाटसअप ग्रुप में शेयर किया गया। चौकी प्रभारी बताये कि आज सुबह पेट्रोलिंग दौरान खम्हार जंगल रोड़ किनारे एक अकेली बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाये जमीन से चार फल उठा रही थी। बुजुर्ग महिला आरती बाई चौहान पति स्वर्गीय तिहारू राम उम्र लगभग 65 साल निवासी खम्हार की रहने वाली है। अकेले जीवन यापन करने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी वृद्ध महिला को सूखा राशन प्रदाय किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *