प्रांतीय वॉच

गौरीशंकर अग्रवाल ने भेंट की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल को 2 नग कंसंट्रेटर, फेश सिल्ड एवं मास्क

Share this
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : इस समय पूरा देश वैश्विक कोरोना वायरस की महामारी से जूझते हुए दो दो हाथ कर रहा है। हमारे छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं है। यहां पिछले एक महीने से सम्पूर्ण लॉक डॉउन के बावजूद भी न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी   कोविड 19 का खतरनाक वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। बलौदाबाजार जिला में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इस संकट काल में देश सहित सभी प्रदेशों में मानवता की रक्षा हेतु अनेक दान दाताओं ने आगे आकर हाथ बटा रहे हैं। इसी कड़ी में कसडोल विधान सभा क्षेत्र के विकास पुरुष छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष माननीय गौरीशंकर अग्रवाल ने एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल को इस महामारी से निपटने व पीड़ितों की जीवन रक्षा हेतु सहयोग किया है। श्री अग्रवाल ने 2 नग आक्सीजन कंसंट्रेटर,100 से अधिक फेश सिल्ड एवं लगभग 2000 मास्क भेजवाया है, जिसे आज मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल की अगुवाई में भाजपा मंडल कसडोल के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एस पैकरा को भेंट किए। इस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा में सहयोग करने पर बीएमओ सहित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने भुरी भुरी प्रशंसा की और खुशी जाहिर करते हुए श्री अग्रवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किए।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल के साथ महामंत्री डॉ सुदीप मानिकपुरी, जिला प्रतनिधि संतोष कश्यप, जिला मंत्री राजकुमार साहू पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष एस एस ध्रुव, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शीला वर्मा, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त्य, पत्रकार गणेश शंकर साहू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर साहू, कमल श्रीवास, कमल साहू बीएमओ डॉ सी एस पैकरा, डॉ चौहान सहित कर्मचारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *