- विधायक ने कहा – कोरोना संक्रमित गरीब परिवारों का बढ़चढ़ कर करे मदद,लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए भी किया प्रेरित
प्रकाश नाग/केशकाल : कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण लोगो के लिए घातक साबित हो रहा है शहरों में लगातार पॉजिटिव की संख्या बढ़ रहा है जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन लगाने से कोरोना संक्रमण शहरों में कम हो गया लेकिन गांवो में तेजी से फैल रहा है । केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कई गांव हॉटस्पॉट बन गया केशकाल विधायक सन्तराम नेताम के भी गृहग्राम पलना ,मारंगपुरी भी हॉटस्पॉट बन गया है इसके आसपास में 100 से अधिक लोग संक्रमित हैं ।
जो भी पॉजिटिव मरीज है उन लोगो मो गांव में ही होमआईसुलेशन में रखा गया है और जो गंभीर है उन्हें कोविड सेंटर भेजा गया हैं । जो लोग होमआईसुलेशन में है उन लोगो के लिए विधायक सन्तराम नेताम ने मानवता दिखलाते हुए सूखा राशन( हरी सब्जी,दाल , चावल ) मास्क, सेनेटाइज इत्यादि वितरण कर रहे हैं । इस दौरान विधायक ने सभी लोगो के घरों में राशन पहुंचाया ।
विधायक सन्तराम नेताम ने कहा कि मेरे गृह ग्राम पलना मारंगपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है मारंगपुरी में ही कोरोना संक्रमित 50 से अधिक लोग पॉजिटिव है जिन परिवार को होमाआईसुलेशन में रखा गया है उन्हें हमारे द्वारा सभीके घरों में सूखा राशन और मास्क का किया गया हैं साथ ही अन्य लोगो को जनसेवा का भाव रखते हुए इस कोरोना काल मे सहयोग करने की बात कही हैं । विधायक ने सभी लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया ।