प्रांतीय वॉच

जिले की आबकारी विभाग की कार्यवाही से कच्ची महुआ शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल

Share this
  • 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
  • हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा में हुई कार्यवाही
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : आबकारी वृत बाराद्वार प्रभारी डी.के. प्रजापति तथा उनकी संयुक्त टीम द्वारा हसौद, जैजैपुर  तथा बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत चल रहे कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध कच्ची महुआ शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।कलेक्टर जांजगीर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा की मार्गदर्शन में जिले की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चल रहे उक्त नशे के अवैध कारोबार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में आबकारी वृत बाराद्वार प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे उक्त अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 2 अप्रैल के दरमियान 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी को धर दबोचा गया। आबकारी विभाग द्वारा हसौद तथा जैजैपुर क्षेत्र में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही को देखते हुए कच्ची महुआ शराब कारोबारियों के मन में दहशत का माहौल उत्पन्न होने लगा है। आपको बता दें कि अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे हैं उक्त अवैध कारोबार पर जानकारी प्राप्त करने हेतु आबकारी द्वारा जगह-जगह मुखबिर की तैनाती की गई है जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुआ कि हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालदा में बोधिन बाई खूंटे द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाकर भंडारण परिवहन तथा ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है, जिस पर मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर छापेमारी कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपिया बोधिन बाई खूंटे के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट की अधिनियम की धारा 34(1) (क) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए विधिवत जेल दाखिल किया गया, साथ ही साथ बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम ठठारी में आरोपी युवक मोहनलाल टंडन के संज्ञान अधिपत्य से 9 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की अधिनियम की धारा 34 (2),59 (क) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर विधिवत जेल दाखिल किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *