अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कांकेर कलेक्टर से मांग की है कि शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी जो टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण अधिकारी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, एवं स्थैतिक निगरानी दल में लगातार कार्य कर रहे हैं जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है उन कर्मचारियों को फर्स्ट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में लेते हुए टीकाकरण करवाया जावे । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी जिला के अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला जिला सचिव संतोष जयसवाल एवं समस्त विकासखंड अध्यक्ष ने कलेक्टर महोदय से निवेदन करते हुए कहा है कि कोविड-19 के बचाव के कार्यों में प्रत्येक विकासखंड में सैकड़ों शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और लगातार कोविड-पॉजिटिव भी हो रहे हैं कई शिक्षक अपनी जान गवा चुके हैं अतः इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य जिलों की भांति कांकेर जिले में भी प्रथम लाइन वर्कर्स मानते हुए टीकाकरण करने हेतु आवश्यक पहल करने का कष्ट करेंगे..।।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कांकेर कलेक्टर से की मांग, 45 वर्ष से कम आयु के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण करने की मांग
