प्रांतीय वॉच

आयुक्त पहुंचे निगम के अंतिम छोर, राशन लेने पहुंचे अंत्योदय कार्डधारियों को आयुक्त ने टीका लगवाने किया पे्ररित

Share this
  • संपर्क अभियान में राशन दुकान संचालक करेंग सहयोग

तापस सन्याल/रिसाली : अतिगरीब (अंत्योदय राशन कार्डधारी) को टीका लगवाने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे निगम के अंतिम छोर पुरैना पहुंचे। सामुदायिक भवन में बनाए वैक्सीन संेटर का निरीक्षण किया। इसके बाद वे उचित मूल्य की दुकान पहुंचे। इस दौरान आयुक्त अंत्योदय योजना के हितग्राहियों से मुलाकात कर टीका लगवाने पे्ररित किया।
नगर पालिक निगम के आयुक्त ने टीकाकरण अभियान ऐसे क्षेत्र में पहले करने के निर्देश दिए है जहां अतिगरीब की संख्या ज्यादा है। रूआबांधा क्षेत्र से शुरूआत करने के बाद टीम रविवार को स्टेशन मरोदा और पुरैना पहुंची व टीका लगाने शिविर लगाया। शिविर का निरीक्षण करने के बाद नगर पालिक निगम के आयुक्त सामुदायिक भवन के निकट चलने वाले दो राशन दुकान पहुंचे। यहां पर आधा दर्जन अंत्योदय राशन कार्डधारी राशन लेने पहुंचे थे जिनसे संपर्क कर पहले टीका लगवाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा राशन वे अन्य दिन भी ले सकते है किन्तु बाद में टीका लगवाने उन्हे भटकना पड़ेगा।

देर शाम तक चलेगा शिविर
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिक से अधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में अतिगरीब की संख्या अधिक है। प्लांट में मजदूरी कर देर शाम लौटते है। इसलिए ऐसे श्रमिकों का इंतजार करे। ताकि कोई भी व्यक्ति निराश होकर न लौटे।

नई व्यवस्था
आयुक्त ने शत प्रतिशत वैक्सीन लगा है कि नही इसकी गणना करने नई व्यवस्था की है। उन्होंने हितग्राहियों से कहा है कि वे टीकाकरण केन्द्र राशन कार्ड लेकर पहुंचे। वहां नाम के आगे टीकाकरण करने वाले कर्मचारी से टीक लगवाए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *