तापस सन्याल/भिलाई : प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी के आह्वान पर और माननीय केंद्रीय मंत्री, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस और स्टील श्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में भिलाई स्टील प्लांट लगभग 500 बिस्तरों की जम्बो चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के अलावा इस नई सुविधा में कोविड की उपचार गैसीय ऑक्सीजन (जीओएक्स) के सहयोग से किया जायेगा।
पहले चरण में सेक्टर 03 में मैनेजमेंट ट्रेनी हॉस्टल नंबर 03 में 200 बेड कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की योजना है। प्लांट में सबसे उपयुक्त बिंदु से पाइप लाइन के माध्यम से गैसीय ऑक्सीजन हॉस्टल तक लाया जाएगा। हॉस्टल के 75 कमरों में 150 बिस्तर और दो हॉल में लगभग 25-25 बेड होंगे। प्रारंभिक योजना के अनुसार यह नया कोविड केंद्र मई 2021 के अंत तक तैयार हो जाने की योजना है।
इस नई कोविड उपचार केन्द्र के निर्माण से न सिर्फ जिले में कोविड उपचार के बिस्तरों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि लिक्विड मैडिकल क्सीजन की बचत भी होगी। यह बचत विभिन्न अस्पतालों को भेजी जा रही आॅक्सीजन, समय और परिवहन व्यय आदि में भी होगी। बीएसपी के जेएलएन अस्पताल के आई सी यू में कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने हेतु 5 नए वेंटिलेटर्स लगाए गए ।
सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र ने कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। कोविड-19 के इस दौर में संयंत्र प्रबंधन ने अपने मुख्य चिकित्सालय में कई सुविधाओं में वृद्धि की है। कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए संयंत्र प्रबंधन ने लगातार नई मशीनें वह वेंटिलेटर की व्यवस्था की है