प्रांतीय वॉच

यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब की मदद को पहुचे राशन लेकर 

Share this
  • बलरामपुर रामनुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन करते यातायात पुलिस 

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में हुए सभी थाना/चौकी प्रभारी की वर्चुअल वीडियो मीटिंग ली गई थी जिसमे वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए एवं जिले में मिल रहे कोविड के मरीजों को ध्यान में रखते हुए लॉक डाऊन का पालन कराने एवं इस दौरान किसी भी जरूरत मंद परिवार एवं व्यक्ति जिनके पास भोजन या राशन की समस्या आ रही हो या प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कत या परेशानी न हो इसके लिए थाना/चौकी स्तर पर प्रत्येक गाँव मे पुलिस जवानों के माध्यम/सरपंच, सचिवों के माध्यम से जरुरत मंद व्यक्ति/परिवार को चिन्हित कर उनतक भोजन/राशन की व्यवस्था करने निर्देश दिया गया था जिस तारतम्य में एक मई को बलरामपुर यातायात पुलिस के द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए जैसे ही सूचना यातायात प्रभारी राजेंद्र साहु को मिली वैसे ही तुरन्त बलरामपुर यातायात टीम के साथ गरीब परिवार के सहयोग के लिए राशन लेकर उनके घर पहुंचे। आपको बता दें कि लॉकडाउन होने की वजह से इस परिवार के यहां राशन खत्म हो गया था । वही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण बलरामपुर जिलेे को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जहां सिर्फ जरूरी सुविधाएं ही संचालित है। लॉकडाउन के चलते इन्हें कहीं से राशन की व्यवस्था नहीं हो रही थी। जिसके चलतेे इनको भोजन की दिक्कतें हो गई थी। इस दौरान इनकी कोई सुध लेने भी नहीं पहुंच रहा था। लेकिन जानकारी लगते ही यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू इनके घर राशन लेकर पहुंचे और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। राशन पाते ही परिवार जनों में खुशी देखने को मिली उन्होंने यातायात प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया । यातायात प्रभारी इस संबंध में राजेन्द्र साहू ने बताया कि जो भी परिवार अभी राशन की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उनकी जानकारी मिलते ही उनकी मदद की जाएगी और उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज रामकृष्ण साहू ने पुरी यातायात की टीम को बधाई दी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *