रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी की वारदातें काफी बढ़ गई है. हर दिन कोई ना कोई ऐसी वारदात के शिकार बन रहा है. ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग फोन के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है. जहां घर पर बुटीक चलाने वाली एक महिला का ऑनलाइन किराना सामान मंगवाने के दौरान ठगों ने उसके एकांउट से 2 लाख रुपए पार कर दिए.
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन में किराना दुकानें बंद रखने का आदेश हैं. ऐसे में साईं विहार कॉलोनी में रहने वाली पायल जैन ने ऑनलाइन किराना सामान मंगवाने के लिए जियोमार्ट के नंबर पर कॉल किया जो कि गलत नंबर था. महिला ने गूगल से जियोमार्ट का नंबर ढूंढा और गलत नंबर में फोन कर ठगों के जाल में फंस गई. पीड़ित महिला ने राजधानी के राजेंद्र नगर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराई है. 24 घंटे के दौरान इस तरह से ठगी का यह दूसरा केस देखने को मिला है.
पायल जैन ने पुलिस को बताया कि गूगल पर जियोमार्ट का नंबर सर्च किया. जहां एक कस्टमर केयर नंबर दिखा. जिसमें महिला ने कॉल किया. फोन उठाने वाले ने जियोमार्ट से बात करने का दावा किया. इसके बाद महिला का इलाका रेड जोन है ऐसा बताकर एनीडेस्क एप की लिंक भेजी. इस लिंक के जरिए ठगों ने महिला के अकाउंट डिटेल्स हासिल कर लिए. जिसके बाद पीड़ित महिला के एसबीआई अकाउंट से 2 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए. महिला को ठगों ने बातों में उलझाने के लिए दूसरे नंबर से कॉल किया था.
60 हजार रुपए की ठगी
शुक्रवार को भी इसी तरह की वारदात डीडी नगर थाना इलाके में सामने आई थी. जिसमें मुकेश श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ था. मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मोबाइल पर 249 रुपए का रिचार्ज किया था. उसने गूगल पे के जरिए पेमेंट किया था, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने गूगल पर सर्च कर गूगल पे के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया. कॉल करने पर फोन नहीं लगा. कुछ देर बाद ठग ने दूसरे नंबर से कॉल करके मुकेश को एक लिंक भेज कर जितने रुपए अकाउंट से कटे थे उसे लौटाने का दावा किया. जिसके बाद मुकेश के अकाउंट से 60 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.