यामिनी चंद्राकर/छुरा : आज गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा और आखिरी डोज का शास.शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य एवं कोविड टीकाकरण बोरियां कला रायपुर में करवाया और पुनः संदेश दिया कि टीकाकरण के एक दो दिनों तक हाथ पैर दर्द और हल्का बुखार हो सकता है,जो पैरासिटामोल लेने के बाद ठीक हो जाता है लेकिन इसके बाद भी बुखार या कमजोरी महसूस हो तो तुरंत कोविड जांच करवा कर उसके हिसाब इलाज शुरू करवा देना चाहिए और टीकाकरण के बाद लगभग 14 दिनों तक अपने को सुरक्षित रखना चाहिए।टीकाकरण के लिए कोई जल्द बाजी न करते हुए फिज़िकल डेस्टेंसिंग व उपयुक्त मास्क का उपयोग कर टीकाकरण केन्द्र जाना चाहिए,हम सब को मिल कर आम लोगों में सजगता और सावधानियो के संबंध में जन जागरण मे सहभागिता करना चाहिए। उन्होंने ने और कहा कि करोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैली हुई है ऐसे में बिना किसी राजनीति के एक जुट होकर मुकाबला करना चाहिए।
कोरोना वायरस के संक्रमण को बिना राजनीतिक के एक जुट होकर मुक़ाबला करना चाहिए : राकेश तिवारी
