प्रांतीय वॉच

जिले के ग्राम पंचायतों में हो रहा शत-प्रतिशत टीकाकरण, केाविड टीकाकरण के लिए स्वप्रेरणा से आगे आ रहे ग्रामीण, 105 ग्राम पंचायत में 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण

Share this
बालकृष्ण मिश्रा /सुकमा : सुकमा जिले में एक ओर जहाँ प्रशासन की कड़ाई के कारण कोविड संक्रमण की रफ्तार धीमी है, वहीं दूसरी तरफ जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण अभियान तीव्र गति पर प्रगतिशील है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशन में  प्रशासनिक पहल और जनप्रतिनिधियों की समझाईश की बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत लोग टीकाकृत हो चुके हैं। जिले में 25 टीकाकरण केन्द्रों के साथ ही मोबाइल टीम के माध्यम से जिलेवासियों को कोरोना का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। आम जन स्वप्रेरणा से टीकाकरण केन्द्रों में आकर टीका लगवा रहें है। वहीं अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को कोविड टीका लगाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल टीम गठित की गई है। इसके सार्थक परिणाम दिख रहें हैं।
105 पंचायतों के 313 गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण
जिले के 105 पंचायत ने टीकाकरण में मिसाल कायम किया है। इन पंचायतों के कुल 313 गांव ऐसे हैं जहां 45 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है। इनमें सुकमा विकासखण्ड के 15 ग्राम पंचायत के 27 गांव, छिन्दगढ़ विकासखण्ड के 33 ग्राम पंचायत के 48 गांव और कोण्टा विकासखण्ड के 57 ग्राम पंचायत के 238 गांव सम्मिलित हैं जहाँ 45 वर्ष से अधिक के आयु के 90 प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है।
टीकाकरण होने पर कोरोना संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है। कोरोना संक्रमित होने पर गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं होती है और जनसामान्य होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते हैं। सुकमा जिले के लोंगों में इस बात की जागरूकता आ गई है और वे निर्भीक होकर उत्साहपूर्ण टीकाकरण करवा रहें है। पहले डोज लगवाने के पश्चात् दूसरे डोज की बारी आने पर टीका लगाने  इंतजार पूरे उत्साह से कर रहे हैं।
जिले के लोगों को कोविड से बचाव के उपायों, शासन के निर्देशों के पालन और टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने में प्रशासनिक अमले के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और शिक्षक अपनी योगदान दे रहें हैं। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच-पंच भी आगे बढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उम्मीद है कि अगर सब इसी जोश के साथ टीकाकरण में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे, तो जल्द ही पूरे जिले में टीकाकरण पूर्ण हो जायेगा और कोरोना महामारी के प्रकोप से बचना संभव हो पाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *