प्रांतीय वॉच

सड़कों पर आवाजाही देख चैरस्ते पर खड़े हुए आयुक्त

Share this
  • पकड़े जाने पर बहाना बताने वालों को फटकार के बाद वसूला जुर्माना
  • नेवई पुलिस व रिसाली निगम ने लगाया 4000 अर्थदण्ड

तापस सन्याल/रिसाली : सड़कों पर अचानक बढ़ी आवाजाही को देख नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे देर रात नेवई पुलिस के साथ चैराहे पर खड़े रहे। इस दौरान बहाने बाजों का जमकर खिचाई की। झूठ का पुलिंदा सुनने के बाद दर्जनभर लोगों से 4000 जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नेवई टीआई भावेश साव और नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के नेतृत्व वाली टीम ने सबसे पहले मैत्री गार्डन चैक पर नाकेबंदी की। यहां शाम 6 बजे के बाद फेरी लगाने और अनावश्यक रूप से घुमने वाले आधा दर्जन बाइक व कार सवार से जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई को देख कई लोग ऐसे थे जो आधे रास्ते से वापस लौटने लगे। इनमें कुछ लोग ऐसे थे जो वाकिंग के लिए निकले थे। इसके बाद अधिकारियों ने आजाद मार्केट चैक पर कार्रवाई की।

मेडिकल जाने व बीमार लोगों को छुट
शाम 6 बजे से रात 8ः30 बजे तक चले इस कार्रवाई में अधिकारियों ने केवल उन्हें छुट दी  जो घर से डाॅक्टर की पर्ची लेकर दवाई खरीदने निकले थे। कुछ ऐसे थे जो स्वयं को व्यापारी बताते कलेक्शन के लिए निकलना बताया। वहीं कुछ लोगों के पास घर से बाहर निकलने का जवाब ही नहीं था।

आयुक्त ने की अपील
अभियान के दौरान आयुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि लाॅकडाउन नियमों  को वे गंभीरता से ले। बिना वजह घर से बाहर निकलकर कोरोना वायरस को घर लेकर न जाए। बढ़ते सक्रमण दर और मौत के आकड़ों के बारे में उन्होंने लोगांे को जानकारी दी।

प्रदेश महामंत्री ने ली व्यवस्था की जानकारी
बुधवार की शाम प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू ने रिसाली निगम क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। आयुक्त से पाॅजिटिव मरीज और कंटेंटमेन जोन के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *