- भुपेश जैसे true motivetar की है आवश्यकता-कलेक्टर भीम सिंह
- फक्र है मुझे अपने अधिकारी पर -कमिश्नर
- मुझे अपने साथ देखकर सफाईकर्मियों का बढ़ा हौसला- भुपेश सिंह
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा तुम हो true motivetar ,वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने दवा के साथ सच्चे प्रेरक की भी आवश्यकता है जो सकारात्मक विचारों को लोगो को साझा करें,मनोबल बढ़ाये डर को छोड़कर मरीजो के बेड पर जाकर उनका हालचाल पूछे जो तुमने किया कोविड के वार्ड में जाकर निडर होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
विदित हो कि विगत दिन नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह ने स्वयं पी पी ई किट पहनकर कोविड हॉस्पिटल केआईटी में वार्ड के अंदर जाकर सफाई ब्यवस्थाओ के साथ मरीजो के सुविधा असुविधा का जायजा लिया वही वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मी उन्हें अपने पास देखकर गदगद और गौरवान्वित दिखे।
जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में और निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सफाई ब्यवस्था एवं कोविड संक्रमित मरीज एवम उनके परिजनों से हालचाल जानने वार्ड में पहुँचे,निगम के ए एच ओ ने परिस्थिति का आंकलन कर स्वयं सफाई कर्मियों के साथ मरीजो को सुविधा दिलाने के लिये भीड़ गए और सभी वार्डो में जाकर कार्यरत स्टाफ को सतर्कता से सेवा करते हुए सुविधा देने निर्देशित किया,साथ ही मरीजो से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली उन्हें साफ सफाई रखने, दवा के साथ मनोबल बनाये रखने की सलाह दी ,उनके कार्यशैली को देखते हुए सफाईकर्मियों में भी सेवाभावना और कार्य के प्रति निष्ठा दिखाई पड़ी भुपेश सिंह ने कहा कि आप सतर्कता से सेवा करे पूरा प्रशासन आपके साथ है ।जब यह बात कलेक्टर भीम सिंह को पता चली तो उन्होंने ऐसे कर्मठ अधिकारी के लिये मुक्तकंठ से प्रशंसा की ।
सफाईकर्मियों ने कहा कि यहाँ पर्यवेक्षण अच्छे से नही हो रहा था हमे भी डर लगने लगा था किंतु निगम के सर्वोच्च अधिकारी को वार्ड के निगरानी में देख कर हमें पूरा विश्वास हो गया कि हमारे साथ पूरा निगम परिवार खड़ा है अब अपने कार्य के प्रति कोई कोताही नहीं करेगा एक हिम्मत और हौसला की जो लौ अधिकारी ने दिखाई है वो जाया नहीं होगा।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में लगातार निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है,
आज हमारे निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भुपेश सिंह ने जो हिम्मत और जिम्मेदारी निभाई है मुझे उन पर फक्र है निश्चित ही आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम नजर आएंगे।मरीजो के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर दवा आदि की ब्यवस्था की जा रही है,स्टाफ भी बढ़ाया जा रहा हैलोगो से अपील है कि वेक्सीनेसन जरूर कराये ताकि संक्रमण से बचा जा सके।