प्रांतीय वॉच

वीर योध्याओं के साथ जैन युवा शक्ति के सदस्यों ने बिताए कुछ पल, पुष्प देकर किया सम्मान

Share this
सन्नी खान/ बालोद : जैन युवा शक्ति बालोद द्वारा पुलिसकर्मियो एवं ट्रैफिक पुलिस जो लोगो की सुरक्षा के लिए दिन रात तैनात रहते है उनका पुष्प देकर सम्मान कर उन्हें शीतल जल,जूस,मास्क,फल आदि का वितरण कर उनके साथ कुछ पल बिताया ! जैन युवा शक्ति के अध्यक्ष श्रेयांश नाहटा ने बताया कि उनके सदस्यों ने जब जिला कार्यालय रक्षित निरीक्षक में मधुसूदन सिंह नाग जी से मिला तो उन्होंने वर्तमान की कोविड की समस्याओं पर चर्चा की! सचिव सम्यक ने बताया कि जैन युवा शक्ति बालोद के सदस्यों द्वारा शहर के सभी चौक जहाँ पुलिशकर्मी और ट्रैफिक पुलिस हमारी सेवा में तैनात दिन रात खड़े रहते है वहाँ जाकर उनके सदस्यो ने पुष्प देकर सम्मान कर उन्हें मास्क,शीतल जल,जूस,फल आदि का वितरण किया!
जैन युवा शक्ति के पूर्व अध्यक्ष आनंद बाफना ने बताया कि उनके सदस्यो द्वारा लगातार मानव सेवा एवं जीवदया के कार्य किये जा रहे उनके सदस्यो ने पिछेल लॉकडाउन में भी वीर योध्याओं का सम्मान किया था और लगातार जीवदया के अनेको कार्य जैसे प्रतिदिन मूक जीव जंतुओं को रोटी,चावल,गुड़,हरि सब्जी,बिस्कुट,आदि खुलाया जा रहा! इस मौके पर मयंक नाहटा,शुभम नाहटा,नमो चोपड़ा,श्रेयांश भंसाली,मुदित जैन,पीयूष जैन,हर्षित जैन,ऋषभ  बाफना,श्रेणिक नाहटा,मौजूद थे!
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *