प्रकाश नाग/विश्रामपुरी/केशकाल : कोंडागांव जिला में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है । आज ही कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जिला में हो रही शादी समारोह को 5 मई तक बंद करने आदेशित किया है साथ ही शासकीय व निजी निर्माण कार्यों को भी बंद करने को कहा गया है । फिर भी बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम खल्लारी में एक परिवार के द्वारा विवाह समारोह आयोजित किया गया था उक्त कार्यक्रम में राजस्व और पुलिस की टीम पहुच कर विवाह कार्यक्रम को रुकवाया साथ ही शासकीय नियमों का उल्लंघन करने को लेकर परिवार वालो से 10 हजार रु जुर्माना वसूला गया ।
जिला प्रशासन के द्वारा जब से लॉकडाउन लगाया गया तब से शहरी क्षेत्रों में पॉजिटिव केस कम होने लगी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने से गाँवो में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है । बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा 5 मई तक शादियों को पूर्ण रूप से रोक लगाया गया फिर भी बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम खल्लारी में शादी कार्यक्रम आयोजित किया गया था । तहसीलदार को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तत्काल शादी पार्टी को रुकवाया गया और पार्टी में लगीे भीड़ को हटवाया गया । इस दौरान शासकीय नियमों का उल्लंघन करने को लेकर तहसीलदार आशुतोष शर्मा के द्वारा 10 हजार रु का जुर्माना वसूला गया । साथ ही उपस्थित सभी लोगों को समझाइश देते हुए तहसीलदार ने कहा कि लगातार गांव में कोरोना संक्रमण फैल रहा है जिसका रोकथाम हम सबको मिलकर करना है जिसके लिए शासकीय नियमों का पालन करना अति आवश्यक और हम सबको मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंस का पालन करना है । यदि कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही । इस कार्यवाही विश्रामपुरी टीआई रविशंकर ध्रुव व राजस्व विभाग और पुलिस की टीम शामिल थी ।

