प्रांतीय वॉच

केशकाल नगर के प्रतिष्टित व्यपारी जगदीश राठी का ह्रदयघात से निधन

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : विगत कई वर्षों से केशकाल नगर सहित बस्तर संभाग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कपड़ा व्यपारी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बस्तर संभाग के विभिन्न पदों का निर्वहन कर चुके जगदीश राठी का कल रात्रि 2 बजे ह्रदयघात से निधन हो गया। बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व उन्हे एक बार और ह्रदयघात हुआ था जिसका उपचार के पश्चात वह स्वस्थ हो गए थे। दिवंगत जगदीश राठी नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक सहित बस्तर संभाग में संघ के विभिन्न पदों का निर्वहन कर चुके हैं। समाजसेवा व मिलनसार छवि तथा बस्तर संभाग का सबसे बड़े कपड़े की दुकान जगदीश भैया की दुकान के संचालक थे। उनके निधन से नगर में शोक का माहौल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *