कमलेश रजक/मुंडा : ग्राम पंचायत धाराशिव के मितानिनो ने संरपच के मार्गदर्शन में एक अनोखा मिसाल पेश किया है। गांव के ही एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी किंतु बच्चा स्वस्थ था ऐसे में गरीब परिवार को राहत देते हुए यहां के मितानिनो 1 माह के बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि 27 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य समिति का बैठक रखा गया था जिसमें अनटाइड फंड से झूला लेने का निर्णय लिया गया था किंतु गांव के ही गरीब परिवार की बहू लक्ष्मी तुरकाने की प्रसव के दौरान मौत हो गई किंतु बच्चा स्वस्थ था ऐसे में मितानिनो ने झूला न लेकर एक माह के बच्चे को गोद लेने का निर्णय लिया गया और सरपंच बंशी लाल चेलक की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर बच्चे को गोद लिया गया। इस दौरान दिलीप टंडन ओमप्रकाश धर्मेंद्र यदु सुशीला हीराबाई राधा उत्तरा चंद्राकर अजंनी साहू रमा शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
धाराशिव के मितानिनो ने किया अनोखा मिसाल पेश : मितानिनो ने 1 माह के बच्चे को लिया गोद

