- बाहर से आने वाले व्यक्तियों को किया जाता है क्वारंटीन
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन एवं जिला प्रशासन कार्यरत है। राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सुकमा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में कुल 153 क्वारंटींन केन्द्र स्थापित किए गए है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर के मार्गनिर्देशन में जिले के ग्रामीण अंचल में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रुप से कोरोना जाँच किया जा रहा है और एहतियात के तौर पर अनिवार्य रुप से क्वारंटीन केन्द्रों में रखा जा रहा है। जिले के सुकमा विकासखण्ड अन्तर्गत 33 छिन्दगढ़ विकासखण्ड में 61 और विकासखण्ड कोण्टा में 59 ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें कुल 306 लोंगों को क्वारंटींन किया गया है। जिले में 13 मार्च 2021 से अब तक 555 व्यक्ति बाहरी स्थानों से आए जिनको क्वारंटींन किया गया और 249 व्यक्तियों को क्वारंटीन अवधि पूर्ण होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।