- खुलेआम तेंदूपत्ता की चोरी करने वालों पर वन विभाग मेहरबान
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र कोर एरिया के 5 ग्राम पंचायतो के 17 गांवों में वन कानून का हवाला देते हुए वन विभाग द्वारा पूर्ण रूपेण तेंदूपत्ता तोड़ाई पर प्रतिबंधित तो लगाया गया है लेकिन बाहरी क्षेत्र के लोग वन विभाग के नाक के नीचे बेधड़क तेन्दूपत्ता संग्रहण करने जुटे है और उस क्षेत्र के रहवासी वन विभाग विभाग के प्रतिबंध के बाद वन संसाधनों का उपयोग नही कर पा रहे है यहां के रहवासियों को हरा सोना से मिलने वाली आर्थिक स्रोत नहीं मिल पा रहा है जहां वनांचल क्षेत्र के निवासी आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के मुखियाओ को बड़ी मुश्किलों से घर परिवार का पालन पोषण करना पड़ रहा है। कोर एरिया के गांव में भी तेंदूपत्ता तोड़ने की स्वतंत्रता देते हुए गांव स्तर पर फड़ संग्रहण केंद्र खोली जाने के लिए कई बार क्षेत्र के मुखियाओ के द्वारा शांति मय तरीके से आंदोलन पदयात्रा जनसुनवाई सभा करते हुए वन विभाग के जिला अधिकारी डीएफओ सहित संबंधित अधिकारियों से बातचीत किए जाने के बाद भी तेंदूपत्ता फड़ खोलने की अनुमति नहीं मिलने के कारण बेहद परेशान एवं मायूस होने लगे हैं लेकिन कोर एरिया क्षेत्र के बाहरी गांव इंदागांव, डूमाघाट, बुड़गेलटप्पा, धुरवागुडी, फरसरा के ग्रामीणों के द्वारा बेधड़क, खुलेआम उदंती अभयारण्य कोर क्षेत्र से तेंदूपत्ता को तोड़कर ले जा रहे हैं। इसके अलावा वनौषधि वन्य प्राणियों पर भी उन लोगों की नजर रहती है। लेकिन वन विभाग नजरअंदाज करते हुए कार्यवाही नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों को परतंत्रता और बाहरी लोगों को स्वतंत्रता क्यों दी जा रही है। ऐसा कथन क्षेत्र के मुखिया अर्जुन सिंह नायक ने प्रेस विज्ञप्ति में कही है। वन विभाग के जिलाधिकारियों से कोर एरिया के 17 गांव के रहवासियों के द्वारा गांव स्तर पर नियमानुसार तेंदूपत्ता तोड़ने की अनुमति देते हुए संग्रहण केंद्र खोले जाने की मांग करते हुए बाहरी लोगों को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मनाही करते हुए नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।