प्रांतीय वॉच

आदिवासी वनांचल क्षेत्र साहेबिनकछार में कोरोना ने दी दस्तक मिले 13 पाॅजीटिव मरीज किया गया होम आईसोलेट

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कोरोना संक्रमण के बढते स्वरूप से एक ओर जहां शहरी क्षेत्र प्रभावित है तो वहीं अब कोरोना की पैठ लगातार ग्रामीण जदो तक पहुंचती जा रही है। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र जो कोरोना से पूरी तरह से महफूज था अब वहां भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। विदित हो कि राजपड़ाव क्षेत्र के वनांचल ग्राम साहेबिनकछार में 15-20 दिन पूर्व शादी कार्यक्रम में मुख्यालय के आसपास गांव के कुछ मेहमान आये हुए थे एवं ज्यादा बुखार के लक्षण दिखाई देने के बाद तुरंत अपने गांव लौट गये जांच मे पता चला कि शादी मे आये पति पत्नि दोनो कोरोना से संक्रमित थे जो काॅन्टेक्ट टे्रेसिंग में साहेबिनकछार शादी कार्यक्रम में जाना बताया गया। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत साहेबिनकछार कैलाश नेताम को विधिवत जानकारी देते हुए गांव में टेस्टिंग टीम के द्वारा कोरोना जाँच किए जाने की बात कही गई। जांच किए जाने पर कोरोना का कहर गांव में देखने को मिला और 13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत के मार्गदर्शन में होम आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जिनका देखरेख विधिवत की जा रही है लेकिन कुछ मोहल्लों के रहवासियो को सर्दी खांसी बुखार होना देखा जा रहा है जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल भी है। जागरूक सरपंच कैलाश नेताम के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव को मामले से अवगत कराते हुए अपने गांव में एक बार पुनः टेस्टिंग टीम के द्वारा कोरोना जाँच किये जाने का मांग किया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत साहेबिनकछार के माध्यम से एक बार गांव में टेस्टिंग टीम के द्वारा कोरोना जाँच किए जाने की मांग किया गया है। जिसकी जानकारी स्वास्थ विभाग मैनपुर को दे दी गई है आज जांगड़ा मे टीम गई हुई है कल निश्चित रूप से टेस्टिंग टीम के द्वारा साहेबिनकछार गांव पहुंचकर कोरोना जाँच किए जाने की बात कही गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *