नई दिल्ली : कोरोना के आंकड़े देश में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में 18 साल के युवाओं के वैक्सनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 4 बजे से शुरू हो चुकी है. लेकिन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत होते ही भारी कोविन एप भारी ट्रैफिक की वजह से क्रैश कर गई. ऐसे में इस प्रकिया को कुछ देर के लिए रोक दी गई है. माना जा रहा है कि कुछ समय में सारे टेक्निकल दिक्कतों को दूर कर फिर से इस प्रकिया को शुरू कर दिया जाएगा.
big breking : 18 प्लस के लिए Vaccine- जैसे ही शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, Co-WIN का सर्वर क्रैश

