तापस सन्याल/भिलाई : मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर ने मंगलवार को कुम्हारी स्थित टोल प्लाजा के पास लंबे समय से बंद ऑक्सीजन प्लांट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जल्द से जल्द इस प्लांट को किस तरह चालू किया जाए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है जिससे आसपास की जनता को ऑक्सीजन की कमी महसूस ना हो आज कोविड-19 फेस टू के कहर में ऑक्सीजन की कमी साफ दिख रही है इसके मद्देनजर या विकल्प जितने बंद पड़े प्लांटों को फिर से पुनः चालू करने पर शासन पुरजोर लगा रही है l
ओएसडी ने किया कुम्हारी स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

