- मोटर सायकल की डिग्गी में छुपाकर रखा था आरोपी ने महुआ शराब
कमलेश रजक/मुंडा : लवन पुलिस ने 8 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देशानुसार अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल के डिग्गी में अवैध महुआ शराब बेचने के लिए रखने की सूचना पर मोटर सायकल को रोकने पर भागने का प्रयास करने लगे जिसे दौड़कर पकड़ा। पकड़ने के दौरान आरोपी युवक से पुछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण कैवर्तय पिता फिरंगी कैवर्तय उम्र 28 वर्ष साकिन तिल्दा (डोंगरा) का होना बताया। उनके कब्जे से पारदर्शी पन्नी में 26 नग प्रत्येक में 150 एमएल महुआ शराब भरा हुआ मिला। कुल 7.500 लीटर कीमत 750 रूपये के साथ एक मोटर सायकल हीरो एचएफ सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 22 टी 7110 कीमती 45000 रूपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, चन्द्रभान पाण्डेय सहित अन्य आरक्षकों का योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन के चलते शराब दुकान बंद होने की वजह से हाथ भट्ठी महुआ शराब का कारोबार फलफुल रहा है। शराब कोचिए गांव-गांव में महंगे दामों में बेचने के लिए शराब का परिवहन कर रहे है। जिस पर पुलिस को मुखबीर के आधार पर सूचना मिलने पर लवन पुलिस उक्त मामले में लगातार कार्यवाही कर रही है।