देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर : अपोलो अस्पताल में बवाल: मरीज के परिजनों और स्टाफ के बीच खूनी संघर्ष

Share this

दिल्ली : दिल्ली में हाहाकार मचा है और सवाल ये है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे ले जाने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है? दिल्ली में आज भी ऑक्सीजन की किल्लत है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, दवाएं नहीं मिल रहीं है। सुविधाओं के अभाव कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक कोरोना के मरीज को आईसीयू बेड नहीं मिली। बेड न मिलने से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर हमला कर दिया। नहीं संभल रहा तो बताएं, केंद्र को देंगे जिम्मेदारी बताया जा रहा है कि आईसीयू बेड न मिलने की वजह से मरीज के परिजनों ने लाठी डंडे लेकर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर नर्सों पर किया हमला। घटना आज सुबह नौ बजे की बताई जा रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभी जानकारी नहीं आई है। अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक कोरोना मरीज को गंभीर हालत में लाया गया। यहां आईसीयू बेड नहीं था। इस बीच मरीज की सांसें उखड़ने लगीं। यह देख परिवार के लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लाठी डंडे लेकर उन्होंने सुरक्षा गार्ड, डॉक्टर नर्स पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना कुछ मौके पर मौजूद लोगों के वीडियो और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिवार कह रहा था कि वह दो दिन से 12 अस्पतालों में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कोई उन्हें बेड नहीं दे रहा है। न ही ठीक से बात कर रहा है। Also Read – सीएम ने दिया विवादित बयान, कहा- डेटा पर मत खेलो, हमारे शोर मचाने से मृत लोग वापस नहीं आएंगे, देखें वीडियो वीडियो देखने पर स्पष्ट है कि अपोलो का स्टाफ भी इस घटना में कम नहीं पड़ा। परिवार के लोगों पर उन्होंने भी डंडों से हमला किया। अस्पताल के स्टाफ ने परिवार के लोगों को भगा-भगा कर पीटा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *