प्रांतीय वॉच

सेल में समान क्षमता वाले फर्नेसों में सबसे तेज लक्ष्य हासिल करने वाला फर्नेस बना बीएसपी का “महामाया”

Share this
  • सेल-बीएसपी के “महामाया” ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 7 मिलियन टन संचयी उत्पादन के माइलस्टोन को किया पार

तापस सन्याल/भिलाई : इस्पात संयंत्र के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस-8 “महामाया” ने 26 अप्रेल, 2021 के द्वितीय पाली में 7 मिलियन टन संचयी उत्पादन के मील का पत्थर को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की। कोविड संकट के चलते आने वाली बाधाओं के बावजूद बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेस-8 इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को तेजी से हासिल करने वाला सेल का ब्लास्ट फर्नेस बन गया। उल्लेखनीय है कि 141 दिनों में ही ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 6 मिलियन टन से 7 मिलियन टन की उत्पादन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस प्रकार ब्लास्ट फर्नेस-8 “महामाया” ने प्रतिदिन 7093 टन हाॅट मेटल का औसत उत्पादन किया है।

विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने 7 मिलियन टन की यात्रा को पूरा करने में तेजी दिखाई है। बीएसपी ने 7 मिलियन टन उत्पादन सेल के इस्को, बर्नपुर से 9 महीने 15 दिन पहले हासिल किया और राउरकेला स्टील प्लांट से 5 महीने 13 दिन पहले ही यह कीर्तिमान स्थापित किया है। इस प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सबसे कम दिनों के उत्पादन में ही यह रिकाॅर्ड कायम कर भिलाई का परचम लहराया। इस उपलब्धि पर भिलाई की सम्पूर्ण इस्पात बिरादरी गौरवान्वित महसूस कर रही है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस महती उपलब्धि के लिए महामाया के प्रतिबद्ध सदस्यों और सभी सहयोगी विभागों के कर्मचारियों को बधाई सम्पे्रषित की जिनके सहयोग के फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस-8 ने उत्पादन के अधिकतम स्तर को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि, ब्लास्ट फर्नेस-8 बिरादरी आगे भी इसी प्रकार नये कीर्तिमान रचते रहेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *