तापस सन्याल/भिलाई : एम्स रायपुर मैं जाकर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा दोष लगाया और उन्होंने यह कहा आम जनमानस को समय रहते दूसरा दोष लगा ले और सभी आप पात्रता है तो वैक्सीन लगाए एवं सावधानियां बरतें जैसे मुंह में मार्क्स लगाना सैनिटाइजर का उपयोग करना सोशल डिस्टेंस का पालन करना l
सांसद विजय बघेल ने एम्स में लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोस
