प्रांतीय वॉच

पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन के STG4 मे जबरन घुसकर इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर स्विच ऑफ करने वाले 4 संयंत्र कर्मियो को पुलिस ने लिया हिरासत में

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : भट्टी पुलिस ने आज सुबह पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन के STG4 मे जबरन घुसकर इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर स्विच ऑफ करने वाले 4 संयंत्र कर्मियो को हिरासत मे ले लिया है रविवार की रात बीएसपी मैनेजमेंट की शिकायत पर भट्टी पुलिस ने 448,186,427,34 व 3 लोक सम्पति को नुकसान का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ आज इन्है न्यायालय मे पेश किया जायेगा l उल्लेखनीय है की भिलाई इस्पात संयंत्र के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन 2 में शनिवार 24 अप्रैल को सुबह लगभग 07.00 बजे, पीबीएस 2 के कुछ कार्मिकों ने एसटीजी 4 के कंट्रोल रूम के अंदर ज़बरदस्ती व् अनाधिकृत रूप से घुस कर स्टीम टर्बो जेनेरटर-4 इकाई का इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर जबरदस्ती स्विच को दबाकर स्विच ऑफ कर सार्वजनिक लोक सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप मे भट्टी पुलिस ने पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन के स्टीम टर्बो यूनिट मे कार्यरत कर्मी सुनील कुमार शर्मा,निशांत सूर्यवंशी,बृजेश कुमार सिंह,व उमेश कुमार दास के खिलाफ भादवि की धारा 448,186,427,34 व 3 लोक सम्पति को नुकसान का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है भट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन के वरिष्ठ प्रबंधक के.प्रेम कुमार की लिखित शिकायत पर से अपराध क्रमांक 64/2021 मामला दर्ज

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *