
संजय महिलांग/ नवागढ़ : नवागढ़ सब्जी बाजार में उमडऩे वाली भारी भीड़ कम नहीं होने के चलते पुलिस और प्रशासन ने आखिरकार सब्जी दुकानों को बंद करवा दिया। सोमवार सुबह नपा कार्यालय के पास बस स्टैंड में लगने वाली दुकान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। भारी भीड़ के कारण नगर पंचायत द्वारा दूर दूर रहकर सब्जी खरीदने के लिए की गई व्यवस्था भी चरमरा गई थी। भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा बढऩे से रोकने के लिए थाना प्रभारी आर पी सिंह पहुंच गए। स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस ने दोपहर 10:30 बजे तक सब्जी दुकानो को बंद करवा दी। इस बारे में थाना प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि तमाम उपाय करने के बाद भी सब्जी दुकानों में लोग भीड़ कर रहे थे। इसके कारण सब्जी दुकानों को बंद करने का निर्णय किया गया है और अब से ठेले वाले ही सभी क्षेत्र में सोसायटी, मोहल्लों में जाकर सब्जी बेचेंगे। कोरोना से लोगों की सुरक्षा के लिए सब्जी मार्केट बंद करवाना जरुरी हो गया था। रोजाना सब्जी, अनाज समेत जरूरी चीजों की दुकानों के खुलने के बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही थी। सोमवार को बाहर से सब्जी मंगाने वाले व्यापारियों को सब्जियां ठेले वालों को देने की ताकीद की गई है और ठेले वाले घूम-घूम कर सभी अपने अपने वार्डो सुबह 6 बजे से 2 बजे तक सब्जी बेचेंगे। इससे भीड़ भी ज्यादा नहीं होगी।

