समैया पागे/बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रय को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन आबकारी विभाग द्वारा बीजापुर नगर के शांतिनगर में गश्त कर अवैध शराब की सूचना पर विभिन्न व्यक्तियों के निवास में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी सन्तोष कुमार के निवास पर विक्रय के लिए रखी हुई 6 नग सिम्बा स्ट्रांग बियर कुल 3900 मिलीलीटर अवैध शराब जप्त किया गया। वहीं आरोपी सन्तोष कुमार को आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस सयुंक्त कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक टीकमचन्द्र ध्रुव, आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर,आरक्षक कृष्णा नेताम, आबकारी आरक्षक प्रेमलाल नेताम, महिला सहायक आरक्षक उमा सहित होमगार्ड मीरा मंडावी एवं जानकी कुंजाम तथा वाहन चालक प्रद्युम्न शामिल थे। आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर ने बताया कि अवैध मदिरा विक्रय को रोकने के लिए यह छापेमार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर सतत निगरानी करने सहित कार्रवाई की जायेगी।
लाकडाउन के दौरान शान्तिनगर बीजापुर से अवैध मदिरा जप्त, आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया गिरफ्तार
