जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टण्डन की कोरोना से मौत हो गई. उनका बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज उनका निधन हो गया. 9 अप्रेल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एसपी पारुल माथुर ने इसकी पुष्टि की है.
एसआई केपी टण्डन, बिर्रा और मुलमुला थाने में पदस्थ थे. नैला उपथाना के प्रभारी भी थे. अभी पामगढ़ थाना के प्रभारी थे. कोरोना से पीड़ित होने के बाद इलाज के लिए बिलासपुर चले गए, जहां उनका परिवार भी रहता है. आज दोपहर में जब उनके निधन की खबर आई तो पुलिस महकमा गमगीन हो गया.
पामगढ़ थाना प्रभारी की कोरोना से मौत, बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
