तापस सन्याल/ भिलाई : सेंट थॉमस महाविद्यालय के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला आज दिनांक 23/4 /21 को वर्चुअल माध्यम द्वारा आयोजित की गई । जिसका विषय – ‘ एंटरप्रिन्योरियल एबिलिटी अपॉर्चुनिटी एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट ‘ है। वर्चुअल कार्यशाला में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति माननीय डॉ अरुणा पलटा, विशेष अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण संघ के माननीय डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम जी रोईम़ोन उपस्थित थे। माननीय कुलपति महोदय डॉ अरुणा पलटा ने वर्चुअल कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय हमेशा से ही विभिन्न विषयों पर कार्यशाला , वेबीनार आयोजित करता आया है विभिन्न विषयों पर आधारित कार्यशाला प्रतिभागियों को सीखने के लिए एक मंच प्रदान करती है उन्होंने 5 सूत्रों की ओर विशेष ध्यान आकर्षित किया जिसमें पॉजिटिव मेंटल एटीट्यूड, क्रिएटिव माइंड सेट, सेल्फ मोटिवेशन आदि थे। उन्होंने उपस्थित सभी का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। सेंट थॉमस मिशन के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ जोसेफ मार डायनोशियस एवं महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कार्यशाला की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने इस पांच दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला मे उपस्थित समस्त अतिथियों, मुख्य वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी का स्वागत करते हुए कहां की महाविद्यालय हमेशा से ही अलग-अलग विषयों में कार्यशाला आयोजित करते आया है। कार्यशाला की सराहना करते हुए कहां की यह कार्यशाला भविष्य में युवाओं के लिए लाभप्रद रहेगी एवं उपस्थित प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने समय-समय पर हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा मिलने वाले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता माननीय श्री पी के निमोनकर (स्टेट हेड सी जी इंडस्ट्रियल एंड टेक्निकल कंसलटेंसी रायपुर ) द्वारा ‘ बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरल अपॉर्चुनिटी इन छत्तीसगढ़,’ विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर विशेष जोर देते हुए छत्तीसगढ़ की सच्चाईयों से अवगत कराया और छत्तीसगढ़ के क्षेत्र, जनसंख्या, लिंग रेशो, छत्तीसगढ़ का बल, ग्रीन स्टेट, मुख्य स्त्रोतों आदि का उल्लेख किया उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में गौवंश पल रहा है पाला नहीं जा रहा उन्होंने इस पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि गौवंश पाला जाए एवं वन उत्पादन जिसमें औषधीय पौधों की नर्सरी, आयुर्वेदिक दवाइयां, आंवले के उत्पादन एवं उस से बनी वस्तुओं पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्रियल पॉलिसी आदि विषयों पर विशेष जोर देते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । उनका यह वक्तव्य प्रतिभागियों के लिए लाभप्रद था इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व समस्याओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता माननीय श्री चंद्रहास बेहरा (रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर रायपुर) द्वारा ‘सेल्फ मैनेजमेंट’ पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे । तीसरे दिन के मुख्य वक्ता माननीय श्री विवेक जोगलेकर (एकेडमिक डायरेक्टर आधारशिला विद्या मंदिर भिलाई ) द्वारा ‘हाउ टू फेस इंटरव्यू ‘ पर अपने विचार रखेंगे। चौथे दिन के मुख्य वक्ता माननीय श्री कौस्तुभ धर्माधिकारी (डायरेक्टर एंड ओनर ऑफ़ के ए पी एस आइसक्रीम रायपुर ) रहेंगे जो ‘परसूइंग एंटरप्रिन्यरशिप एस ए करियर’ पर अपने विचार रखेंगे। कार्यशाला के अंतिम एवं पांचवे दिन के मुख्य वक्ता एवं विशेष अतिथि डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के माननीय डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट’ पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगें। इस अवसर पर महाविद्यालय की अकादमिक अधिष्ठाता डॉ विनीता थॉमस, कार्यक्रम की संयोजिका अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मरियम जेकब, कार्यशाला की मॉडिएटर एवं आयोजक सचिव अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अपर्णा घोष, प्राध्यापक गण एवं प्रतिभागी वर्चुअल कार्यशाला मे उपस्थित थे। वर्चुअल कार्यशाला में आयोजक सदस्य के रूप में मास्टर चंदन डेकाटे, मिस्टर मजू जोय , डॉ अदिति नामदेव की सहभागिता रही। कार्यशाला का संचालन डॉक्टर अपर्णा घोष एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मरियम जैकब द्वारा किया गया। यह कार्यशाला दिनांक 23/4 /21 से 27/ 4/21 प्रातः 11:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी
सेंट थॉमस महाविद्यालय के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग द्वारा पांच दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

