प्रांतीय वॉच

कोरोना लॉकडाउन में कलेक्टर गाईड लाईन की अवहेलना करने वालों पर निगम प्रशासन 10-10 सदस्यों का 2 मोबाईल टीम गठित, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किये जाने की दी जा रही हिदायत

Share this

तापस सन्याल/भिलाई-3। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत कोरोना लॉकडाउन में कलेक्टर गाईड लाईन की अवहेलना करने वालों पर निगम प्रशासन द्वारा आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के निर्देशानुसार  10-10 सदस्यों का 02 मोबाईल टीम गठित किये हैं। प्रत्येक टीम सुबह-शाम 02-02 पाली में निरीक्षण कर रहें हैं कि कहीं कोई व्यवसायी समान विक्रय तो नहीं कर रहे हैं, साथ ही निगम क्षेत्र के निवासियों को लगातार कोरोना के बढ़ते क्रम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर गाईड लाईन का पालन करने, मास्क लगाने एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगाये जाने की अपील अनाउंसमेंट कर की जा रही है। आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर स्वयं रात्रि 09 बजे तक प्रत्येक वार्डों में मोबाईल टीम के साथ निरीक्षण कर रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुये कईयों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किये जाने की हिदायत दी जा रही है। इस दौरान कुछ वार्डों में चुपके-चुपके राशन सामाग्रियों का विक्रय किया जा रहा था, जिससे चालानी कार्यावाही कर अर्थदण्ड वसूली की गई है। निकाय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को चिन्हित कर चिन्हांकित घरों के बाहर निगम प्रशासन द्वारा आईसोलेशन की अवधि का स्‍टीकर लगाया जाता है ताकि अन्य रहवासियों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके, परन्तु प्राय: यह देखा जा रहा है कि आईसोलेशन की अवधि पूर्ण हुये बिना उक्त स्टीकर को चिन्हांकित घर वाले खुद ही निकाल दे रहे हैं। ऐसे व्यक्ति खुद के साथ-साथ अन्य रहवासियों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों एवं कलेक्टर गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालों पर निगम प्रशासन को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुये हैं, जिसके परिपालन कानूनी कार्यवाही भी प्रस्तावित किया जा सकेगा। इसके लिये निगम प्रशासन द्वारा लगातार अपील किया जा रहा है कि कृपया ऐसे कृत्य कर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *