भोपाल। भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के बीच शहर से लगे गांव ईटखेड़ी में शराब की दुकान खोल दी गई, जिसकी खबर लगते ही यहां भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकान खुलने से दुकान पर शराब पीने वालों की भीड़ लग गई, इस दौरान कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
यहां पर न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र बल्कि राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से शराब लेने लोग पहुंच रहे हैं, जब इस बारे में टीआई से बात की गई तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि गांव, देहात औऱ नगर पालिका में कलेक्टर का आदेश लागू नहीं है।
अब ऐसे में अगर एक जगह भीड़ रोकी जाए वहीं दूसरी जगह इस तरह से भीड़ एकत्रित हो तो फिर कैसे कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सकेगा और कैसे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। ये एक बड़ा सवाल है।