प्रकाश नाग /विश्रामपुरी/केशकाल : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने कोंडागांव जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देशानुसार मंगलवार शाम 6:00 बजे से 26 अप्रैल तक 7 दिनों के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया गया है । जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है साथ ही पूरे जिले में कड़ाई करते हुए प्रशासन ने बेवजह घूमने वालों व दिए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले के ऊपर कार्रवाई भी की जावेगी । इसी तरह मंगलवार को विश्रामपुरी में भी 38 लोगों के ऊपर कारवाई किया गया ।
जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके चलते कलेक्टर ने कोंडागांव में 7 दिनों का संम्पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्देश जारी किया है साथ ही बिना मास्क के घूमने वाले व शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के ऊपर कड़ाई से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी के तत्वधान पर बडेराजपुर तहसीलदार, टीआई ने विश्रामपुरी , कोरगांव सही आसपास गांव में बेवजह घूमने वाले लोगों के ऊपर चलानी कार्रवाई किए साथ ही निर्धारित समय सीमा के बाद भी खुले दुकानों पर भी करवाई किया गया इस दौरान 38 लोगो पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में बड़ेराजपुर तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नायाब तहसीलदार शांतनु तारम, टीआई रविशंकर ध्रुव एसआई संतोष सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे ।