प्रांतीय वॉच

कांकेर विधायक पुत्र की शादी का वीडियो हुआ वायरल कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

Share this
  • शिशुपाल शोरी के बेटे की शादी में जुटी भीड़ , जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां…!!
  • विधायक के बेटे की शादी में जमा हुए सैकड़ों लोग सैकड़ों लोगों के साथ डांस करते दिखे विधायक शिशुपाल शोरी…!!
  • शादी में 50 लोगों के शामिल होने की मिली थी अनुमति..!!!
  • जनप्रतिनिधि ही ऐसा आचरण करेंगे तो आम जनता से क्या आशा की जाए और आम जनता से सरकार जुर्माना किस मुंह से वसूल करेगी…?

अक्कू रिजवी/कांकेर : शहर के विधायक शिशुपाल जी शोरी न केवल विधायक हैं बल्कि मंत्रिमंडल में संसदीय सचिव भी  हैं । वे भूतपूर्व आईएएस अधिकारी हैं , जिन्होंने बड़े-बड़े पदों को सुशोभित किया था और रिटायरमेंट के पश्चात राजनीति में आ गए । कांकेर तथा आसपास की जनता उनका बहुत आदर करती है और अब तक यही हुआ है कि जो कुछ भी वे कहते थे ,जनता उसे मानती थी  लेकिन विगत दिनों अपने पुत्र की शादी में उन्होंने जो किया है ,  उसे देख कर अनेक नागरिकों को बहुत दुख पहुंचा है और शिशुपाल जी पर उनकी जितनी श्रद्धा थी वह समाप्त हो चली है। विधायक जी के पुत्र की शादी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी गईँ और शिशुपाल जी ने किसी को नहीं रोका बल्कि स्वयं भी वीडियो फिल्म में  उछलते , नाचते नजर आ रहे हैं । उन्हें 50 मेहमानों को शादी में आमंत्रण देने की अनुमति थी किंतु भीड़ बहुत अधिक हो गई। इतना ही नहीं भीड़ में बहुत कम लोग मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे थे। यहां भी विधायक जी ने स्वयं नियम तोड़ते हुए मास्क  धारण नहीं किया था , इसलिए वे किसी अन्य को कैसे रोक सकते थे…? जब जनप्रतिनिधि ही ऐसा आचरण करेंगे तो आम जनता से क्या आशा की जाए और आम जनता से सरकार जुर्माना किस मुंह से वसूल करेगी…?

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *