- जंगली सुवर के हमले से युवक के पैर में आई गहरी चोट
यामिनी चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम कसहीबाहरा में बीते दिनों महुआ बिनने जंगल गए युवक पर जंगली सुवर ने हमला बोल दिया जंगली सुवर के हमले से युवक के पैर पर गहरी चोट आई है जिसका इलाज खड़मा के अस्पताल में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कसहीबाहरा निवासी शेरसिंह ठाकुर रोज की तरह सुबह महुआ बिनने ग्राम से लगे जंगल मे महुआ बिनने गया हुआ था जंगल मे महुआ बीनते समय अचानक खूंखार जंगली सुवर ने युवक पर हमला कर दिया सुवर के हमले से युवक के पैर में गहरी चोट आई है घटना सुबह 07 बजे के आसपास की बताई जा रही है युवक द्वारा सुवर से किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव में पहुच कर घटना की बारे में अपने परिवार को बताया जिसके बाद परिवार के लोगो ने घायल युवक को खड़मा हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसका उपचार किया गया हमले में युवक के पैर में गहरी चोट आई है युवक का खून भी बहुत बह गया है ग्रामीण क्षेत्रो में अभी महुआ और चार बीज बिनने का सिलसिला जारी है महुआ और चार बीज बिनने के लिए ग्रामीण सुबह 04 बजे से ही जंगल की ओर निकल पड़ते है।