रायपुर। राजनांदगांव से भाजपा के सांसद संतोष पाण्डेय ने फिर एक बार राज्य सरकार पर हमला बोला है, सांसद पाण्डेय ने राज्य सरकार से सवाल उठाते हुए पूछा है कि कोरोना के नाम पर राज्य सरकार ने जो 400 करोड़ का सेस लिया है उस राशि को कब खर्च किया जाएगा। सांसद संतोष पाण्डेय का सरकार से सवाल ये भी किया है कि डीएमएफ फंड का उपयोग सरकार कब करेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कया सभी वादे केंद्र सरकार के भरोसे किए थे? गौरतलब है कि बीजेपी काफी समय से कोरोना सेस की राशि को कोरोना रोकथाम के लिए उपयोग किए जाने की मांग करती आ रही है। बता दें कि प्रदेश में एकतरफ जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर उफान मार रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति भी जारी है, कोरोना काल में भी कहीं पर वैक्सीन के नाम पर राजनीति की जा रही है तो कहीं पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राशि के नाम पर राजनीति चमकाने का प्रयास जारी है।
सांसद संतोष पाण्डेय का सरकार से सवाल, कोरोना के नाम पर शराब में 400 करोड़ का सेस लिया, कब खर्च होगी वह राशि ?
