रायपुर वॉच

दंतेवाड़ा में फ्लैगमार्च, 10 मरीजों की मौत के बाद हाई अलर्ट पर पूरा जिला

Share this

दंतेवाड़ा। कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर दंतेवाड़ा जिले में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रशासन ने लगा दिया है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर गीदम से दंतेवाड़ा तक फ्लैग मार्च निकालकर आम नागरिकों और व्यावसायियों से लॉकडाउन के दौरान सहयोग प्रदान करने की अपील भी की। दरअसल दंतेवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अभी तक जिलेभर में 6818 कोविड संक्रमित मरीज जिले में मिल चुके हैं। जिनमें से 6343 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार कर लिया गया है। आज भी 465 मरीज एक्टिव हैं। जिसकी वजह से प्रशासन ने पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा है। अब तक कोरोना के संक्रमण से दंतेवाड़ा जिले में 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *