प्रांतीय वॉच

लाॅकडाउन  नियमों का उल्लंघन पर रिसाली निगम की सख्त चालानी कार्यवाही, ग्रामीण वार्ड डुंडेरा, जोरातराई में टीम ने दी दबिश

Share this

तापस सन्याल /रिसाली : दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर जिले में लागू लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं कोरोना महामारी को नियंत्रित करने रिसाली निगम की उड़नदस्ता टीम प्रतिदिन क्षेत्र के चैक चैराहों, सार्वजनिक स्थलों का लगातार चैकसी कर रहे है। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर क्षेत्र में लाॅकडाउन का पालन कराने निगम की उड़नदस्ता टीम सभी वार्डों में पहुंचकर हठधर्मियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही को एक अभियान का रूप दे रखा  है। कल उड़नदस्ता टीम ने रिसाली बस्ती, कृष्णा टाॅकिज रोड रिसाली तालपुरी, रूआबांधा, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा, नेवई आदि वार्डों के चैक चैराहो व सार्वजनिक स्थलों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने निगम के ग्रामीण वार्ड डुंडेरा, जोरातराई पहुंचे। इस दौरान डुंडेरा में सब्जी दुकान खोलकर सब्जी विक्रेता सहित आॅटो रिपेयर व्यसायी तथा शासन द्वारा निर्धारित समय उपरांत सायकल में घूम घूमकर दूध बेच रहे दुग्ध व्यवसायी से 1300 रूपए की चालानी कार्यवाही कर लाॅकडाउन नियमों का सख्त पालन करने की चेतावनी दिये। निरीक्षण के दौरान रा. नि. अनिल मेश्राम, धर्मरक्षक पाठक, टेकराम व पंकज भगत आदि शामिल थे।

टीकाकेन्द्रों, टेस्टिंग स्थलों, कन्टेंनमेंट जोन, मुक्तिधाम सहित सार्वजनिक स्थलों का प्रतिदिन सैनेटाइजेशन
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों सहित सार्वजनिक जगहों का व्यापकता के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जा रहा है। निगम की स्वास्थ्य अमला की टीम निगम के सभी वार्डो मंे स्थापित वैक्साीनेशन सेंटर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, कन्टेंनमेंट जोन, होम आइसोलेशन एवं पाॅजीटिव मरीजों के घरों के अलावा निगम के मुक्तिधाम सहित निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों तथा आवाजाही जगहों का प्रतिदिन टैंकरो व हैंड स्प्रे के माध्यम से छिड़काव किया जा रहा है। संवेदनशील स्थलों के अलावा कल स्वास्थ्य अमला के सैनेटाइजेशन टीम द्वारा प्रगति नगर सड़क नंबर 12, 15, 16 आशीष नगर पश्चिम, सड़क नं. 11 तालपुरी ब्लाक नं. 151 सहित रिसाली सेक्टर में ब्लाक नं. 19, 20, 23, 24, 25 एवं मरोदा सेक्टर में एम पाॅकेट संपूर्ण ब्लाॅक तथा एल पाॅकेट में 16, 17, 18 ब्लाक तथा मैत्री नगर वार्ड के संपूर्ण क्षेत्र का सैनेटाइजेशन किया गया। इसके अलावा निगम के ग्रामीण वार्ड डुंडेरा, जोरातराई व पुरैना में भी टैंकर व हैंड स्पे्र मशीन के माध्यम से व्यापकता के साथ सैनेटाइजेशन किया गया।

कान्टेक्ट टेªसिंग टीम की नियमित समीक्षा
कोविड के रोकथाम हेतु निगम की कान्टेक्ट टेªसिंग टीम की आयुक्त श्री सर्वे शाम को कार्यालय में प्रतिदिन निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के साथ समीक्षा कर रहे है। समीक्षा के दौरान वे निगम क्षेत्र में कोविड की वस्तु स्थिति की जानकारी के साथ साथ कोरोना प्रसार को रोकने ट्रेसिंग टीम द्वारा किये जा रहे जरूरी उपायों की जानकारी भी ले रहे है। इस दौरान वे आवश्यक दिशा निर्देश भी टेªसिंग टीम को दे रहे है। इसके अलावा आयुक्त द्वारा निगम में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम एवं हेल्प लाइन नंबर पर आये आवेदनों एवं शिकायतों का सतत समीक्षा कर अविलम्ब निराकरण करने  के निर्देश निगम अधिकारियों को दे रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *