प्रांतीय वॉच

19 अप्रेल से 26 अप्रेल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजार में उमड़ी भीड़

Share this

कोराना के बेकाबू मामलो के कारण सम्पूर्ण कांकेर जिले को किया गया कन्टेन्टमेंट जोन घोषित
राशन सामग्री लेने दुकानों में उमड़ रही है भीड़ कोविड गाइडलाइन की उड़ रही हैं धज्जियां
प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में , दैनिक बाजार के गलियारों में लग रहा है जाम
कांकेर क्लेक्टर चंदन कुमार ने लाकड़ाऊन का जारी किया है आदेश
इस लॉकडाउन आदेश में ग़रीबों का खास ख्याल रखा गया : कलेक्टर 

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर में 19 तारीख़ की शाम से लॉक डाउन का आदेश जारी हो चुका है किंतु इसमें ग़रीब ठेले वालों का जो रोज़ कमाते खाते हैं, उनका ख्याल कलेक्टर ने रखा है और उन्हें सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक ठेलों पर खाद्य पदार्थ बेचने की अनुमति दी है, बशर्ते मास्क ज़रूरी तथा 2 गज़ की दूरी का ध्यान रखा जाए । कलेक्टर के द्वारा लॉकडाउन में दी गई इस राहत का ग़रीब ठेले वालों ने स्वागत किया है और वे प्रसन्न हैं कि कलेक्टर चंदन कुमार साहब ने हमारा ख्याल रखा। पिछले लॉकडाउन में यह वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो गया था, क्योंकि उन्हें ठेला लगाने नहीं दिया जाता था और पुलिस मारती थी तथा नगरपालिका सामान ज़ब्त करती थी। इस बड़ी राहत से आम जनता में भी खुशी है क्योंकि कुली मज़दूर वर्ग के बहुत सारे लोग ठेलों पर ही नाश्ता करके अपने दिन गुज़ारा करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *