रायपुर वॉच

अंतिम संस्कार के लिए राजिम में सब्जी बाजार को बनाना पड़ा क्रियाकर्म का स्थान, पिता का तर्पण करने पहुंची दो बच्चियों को देख लोगों की आंखें छलकीं

Share this

रायपुर : कोरोना के इस भीषण संकट के दौरान झकझोर देने वाली एक के बाद एक कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। राजिम में महानदी का त्रिवेणी संगम है। यहां अंतिम क्रियाकर्म के लिए लोग पहुंचते हैं। पहले ऐसे लोगों की संख्या रोज 10 से 15 होती थी, लेकिन इस माह की शुरूआत से यहां 50 से भी अधिक लोग अस्थियां लेकर पहुंच रहे हैं। हालात ये है कि घाट पर जगह कम पड़ने के कारण पास ही स्थित सब्जी मंडी के चबूतरों को क्रियाकर्म के लिए दे दिया गया है।

सोमवार को यहां दुर्ग की रहने वाली 14 साल और 19 साल की दो बेटियां भी अपने पिता के अस्थिविसर्जन और क्रियाकर्म के लिए पहुंची। इनके पिता की मौत 9 अप्रैल को कोरोना से हुई थी। घर में बेटा नहीं होने के कारण बेटियों को ही अपने पिता का पिंड दान करना पड़ा। यह देखकर लोगों की आंख छलक गई।

जरूरत पड़ी तो और जगह उपलब्ध करवाएंगे

घाट पर अचानक लोगों के बढ़ने के कारण नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को ही तट से लगे सब्जी मार्केट को भी इसी क्रिया के लिए उपलब्ध करवाया है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि और जगह लगेगी तो पास ही स्थित सामुदायिक भवन परिसर भी खाली पड़ा है, वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि जो लोग भी यहां आ रहे हैं उन्हें यहां कोई परेशानी न हो। साथ ही अगर जगह पर्याप्त होगी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक तरह से हो सकेगा।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतें

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों में ही कोरोना के कारण 446 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को 170,जबकि शनिवार को 138 और शुक्रवार को भी 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अकेले रविवार को ही रायपुर जिले में 67 मरीजों की मौत हुई। इस प्रकार केवल रायपुर जिले में 3 दिन में 201 लोगों की जान चली गई। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक हुई मौत की बात करें तो अब तक 5908 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *